रांची : आरजेडी ने कैलाश यादव को झारखंड के पार्टी प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी बनाया है. इस दौरान आरजेडी के अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव ने कहा कि कैलाश यादव जनप्रिय नेता है ये पूर्व में भी राजद में कई महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर चुके हैं. इन्होंने जनहित और पार्टी हित में निरंतर कार्य किया है. आरजेडी के अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव ने उम्मीद जतायी है कि कैलाश यादव संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. विपक्ष के जनविरोधी व नकारात्मक कार्यशैली को बेनकाब करने का काम करेंगे .
कैलाश यादव ने पार्टी द्वारा पद सम्मानित करने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता युवाओं के भविष्य तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय प्र सिंह यादव,संसदीय बोर्ड अध्यक्ष सुरेश पासवान, वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित संगठन के तमाम नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. भरोसा दिलाया की पार्टी के दिए गए दायित्वों को पूरी निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल होने के बाद रांची लौटे रामटहल चौधरी, उम्मीदवारी पर बोले नेतृत्व करेगा फैसला
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ के कुलजीत ने ड्रीम 11 में जीता 1 करोड़ 33 लाख रुपये, रातोंरात बने करोड़पति
इसे भी पढ़ें: चार वर्ष से चल रहा था फरार, पतरातू पुलिस ने किया गिरफ्तार