रांची : राजद चुनाव अभियान समिति के संयोजक गौतम सागर राणा ने धुर्वा स्थित राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव के आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बैठक किया. इस दौरान गौतम सागर राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य एजेंडा से हटकर उलूल जुलूल और स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं. देश में हिंदू मुस्लिम तुष्टिकरण करने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन 4 चरणों के मतदान के लिए बीजेपी एनडीए को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए हार के हताश में मुख्य मुद्दा को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस दौरान प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा देश में 5वें व राज्य में दूसरे चरणों के मतदान के साथ देश के 40 फीसदी युवा और महिला इस बार मोदी के झूठे सपने दिखाने के खिलाफ परिवर्तन के लिए इंडी गठबंधन को वोट कर रहे हैं. भारत के भाग्य विधाता युवा वर्ग प्रचंड बेरोजगारी से परेशान हैं. पीएम मोदी के प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरी/ रोजगार देने का वादा फेल होने से युवा वर्ग मायूस है. मोदी सरकार के 10 वर्षो के कार्यकाल में लगभग 45 करोड़ बेरोजगारी बढ़ गई है. इसलिए युवा महिला किसान मजदूर और निम्न मध्यम व्यापारी वर्ग सहित आम जनता काफी अक्रोषित है .
कैलाश यादव ने कहा कि चतरा से इंडी गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस के केएन त्रिपाठी और कोडरमा से माले के विनोद सिंह के पक्ष में दिनांक 17,18 मई को चतरा में टंडवा बचरा तथा कोडरमा में तीसरी बेंगाबाद में शामिल होकर इंडी गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने का अपील किया जाएगा.
बैठक में गौतम सागर राणा के साथ महासचिव कैलाश यादव,आबिद अली रामकुमार यादव चंद्रशेखर भगत सुधीर गोप शबर फातमी लालू जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.