नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ले ली. वह रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने के बाद सीधे BJP में शामिल हुए हैं. बीजेपी के दिल्ली कार्यालय में पार्टी सदस्यता ग्रहण करते हुए, कैलाश गहलोत ने कहा कि AAP में अब जनता का विश्वास टूट चुका है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता
कैलाश गहलोत को BJP में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शामिल कराया. उन्होंने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बीजेपी ने कहा कि AAP में अब ईमानदारी की कोई जगह नहीं रही और पार्टी में कई गंभीर मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिसके कारण लोग पार्टी छोड़ रहे हैं.
कैलाश गहलोत का इस्तीफा और AAP पर आरोप
कैलाश गहलोत ने रविवार को ही AAP से इस्तीफा दिया था, और इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि AAP का वजूद अब “शीशमहल” जैसे मुद्दों में उलझकर रह गया है, जो जनता के विश्वास को ठेस पहुंचा रहे हैं. गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर समय केंद्र सरकार से संघर्ष करने में बर्बाद कर देती है, जिससे राज्य की प्रगति में रुकावट आती है.
केजरीवाल का आ गया बयान
अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कैलाश गहलोत जहां जाना चाहें, जाएं.” हालांकि, उन्होंने इस निर्णय पर ज्यादा टिप्पणी नहीं की. कैलाश गहलोत ने अपनी पार्टी छोड़ने का कारण यह बताया कि जब वह AAP में शामिल हुए थे तो उनका उद्देश्य ईमानदार राजनीति करना था, लेकिन अब पार्टी में वह ईमानदारी गायब हो गई है.
https://x.com/ANI/status/1858408711842402355