मुंबई: पिछले दिनों मुंबई एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों को जमीन पर बैठ कर खाना खाते हुए देखा गया था. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो हो गया था. इसपर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. गुरुवार को हैदराबाद में आयोजित के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि विमान को पार्किंग स्टैंड क्यों आवंटित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हवाई यात्रियों का टरमैक पर खाना खाना अस्वीकार्य और शर्मनाक है. नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
बता दें कि इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इंडिगो एयरलाइंस पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भी मुंबई हवाई अड्डा अथॉरिटी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है.