रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शुक्रवार से आगाज होना है. इसे लेकर एशियन हॉकी फेडरेशन और झारखंड हॉकी ने अपनी कमर कस ली है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंडियन टीम की कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि हमारी टीम हर मैच के लिए तैयार है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. सभी टीमों की अपनी-अपनी तैयारियां हैं, लेकिन हमारी टीम काफी मजबूत है. खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस की बात करें तो हमारी टीम की 18 प्लेयर्स का परफॉर्मेंस बेहतर है. पिछली मैचों में हुई हार को स्वीकार करते हुए कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि हमारी परफॉर्मेंस उस लेवल की नहीं थी जो होनी चाहिए थी. हम इस टूर्नामेंट में अपना सौ प्रतिशत देंगे.
सभी मेंबर्स हैं टीम के लिए इंपोर्टेंट: कप्तान
भारतीय कप्तान सविता ने झारखंड के चार महिला खिलाड़ियों की टीम में होने के सवाल पर कहा कि हम चार प्लेयर्स की बात नहीं करते बल्कि टीम के सभी मेंबर्स उनके लिए इंपोर्टेंट हैं और सभी अच्छा खेलते है. जिसका रिजल्ट आने वाले मैच में देखने को मिलेगा. वहीं कोच स्कोपमैन जेनेके ने कहा कि मैच के पहले किसी भी तरह का प्रिडिक्शन नहीं करती हैं. उने यकीन है की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. टीम की उप कप्तान ने कहा कि हॉकी के ग्राउंड अलग-अलग होते हैं. कहीं ग्राउंड फास्ट होता है तो कहीं स्लो. यहां पर नेशनल लेवल के मैच भी खेले हैं. पहली बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो रहा है. इस ग्राउंड में थोड़े उतार चढ़ाव है. लेकिन इससे हमें खेलने में परेशानी नहीं होगी.
झारखंड को मिलने वाला है ओलंपिक स्तर का क्वालीफाइंग मैच
हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. अब देखना यह है कि बाहर से आने वाले लोग इस तैयारी पर क्या कहते हैं. साथियों उन्होंने कहा कि चीन में होने वाला क्वालीफाइंग हॉकी टूर्नामेंट भी अब झारखंड को मिलने वाला है, जिसमें कई देशों की टीम मैच खेलने के लिए आएगी. यह क्वालिफाइंग मैच ओलंपिक स्तर के होंगे. ऐसे में ये झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा भी जल्द ही होगी.
लातेहार: लातेहार से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपनी पत्नी के…
बॉलीवुड: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के बीच शादी की अफवाहें इन दिनों…
रांची : आईपीएल 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होने वाला है और 24-25…
दरभंगा: 29 नवंबर को दरभंगा के राज मैदान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,…
झारखंड: विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी के प्रदेश…
बरहरवा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी ने आज बरहरवा स्थित आर.…
This website uses cookies.