रांची: झारखंड विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और कोरिया के बीच खेला गया. जिसमें कोरिया को हराते हुए टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. 2-0 से भारत ने कोरिया को मात दी. रविवार को फाइनल मैच भारत और जापान के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मैच शुरू होने के बाद से ही भारत के खिलाड़ियों ने कोरिया पर दबदबा बनाए रखा. एक के बाद एक लगातार शॉर्ट्स लगाते रहे. झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने 11वें मिनट में पहला गोल भारत की तरफ से किया. इस गोल के साथ ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा. भारतीय टीम के सपोर्ट में जयकारे लगने लगे. दूसरे क्वार्टर के 19वें मिनट में वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने भारत की ओर से दूसरा गोल किया. जैसे जैसे मैच अंतिम मिनट की ओर बढ़ रहा था वैसे दर्शक भारत की जीत के नारे लगाने लगे.
सेमीफाइनल को लेकर दिखा क्रेज
इससे पहले सेमीफाइनल मैच को लेकर रांची के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. दोपहर के बाद से स्टेडियम के बाहर युवाओं की भीड़ लगी रही. हालांकि भारत के मैच को लेकर हॉकी प्रेमियों में क्रेज दिखा. सभी भारत को सपोर्ट करने पहुंचे थे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. हॉकी के दीवाने स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे है. लेकिन भीड़ को देखते हुए रोक दिया गया. वहीं दर्शकों का कहना है कि स्टेडियम फुल हो चुका है. ऐसे में लोग मोरहाबादी में लगे बड़े स्क्रीन पर ही मैच का आनंद लेते हुए नजर आए.
Share.
Exit mobile version