रांची : झारखंड विमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल मैच से पहले 5वें और छठे पोजिशन के लिए मैच खेला गया. मलेशिया और थाईलैंड के बीच खेले गए इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. मैच में मलेशिया ने थाईलैंड को एक गोल से मात दे दी. मलेशिया की स्याफी नूरमईजतूल ने पहले मिनट में ही गोल दागकर बढ़त दिला दी. इसके बाद थाईलैंड की टीम प्रयास करती रही. लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर सकी.

मैच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर थाईलैंड की सुंपोथांग अटिटाया को 15वें मिनट में ग्रीन कार्ड दिया गया. वहीं 38वें मिनट में येलो कार्ड भी मिला. गोल करने वाली मलेशिया की स्याफी नूरमईजतूल को 22वें मिनट में ग्रीन कार्ड दिया गया. मैच की समाप्ती के बाद मलेशिया ने चैंपियंस ट्राफी में 5वां पोजिशन हासिल किया. जबकि थाईलैंड छठे नंबर रही. मैच में मलेशिया को 10 पेनाल्टी कार्नर मिले जबकि थाईलैंड को 2 पेनाल्टी कार्नर मिला.

इसे भी पढ़ें: प्रेम प्रकाश के खिलाफ कैदियों ने की थी शिकायत, जेल प्रशासन ने नहीं दी ईडी अधिकारियों को सूचना

Share.
Exit mobile version