रांची: झारखंड विमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्राफी का पहला सेमीफाइनल मैच चीन और जापान के बीच खेला गया. जापान ने चीन को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इससे पहले चीन ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए 11वें मिनट में शानदार गोल कर दिया. ये गोल चीन की लुओ टियांटिया ने किया. शुरुआत से ही चीन की टीम जापान पर हावी रही. दो पेनाल्टी कार्नर भी मिले. वहीं जापान को पांच पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी. दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही जापान की टीम ने शानदार शॉट्स लगाए और बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. इस दौरान जापान की उर्ता काना ने 34वें मिनट में गोल दागकर मैच बराबर किया. इसके बाद 44वें मिनट में सुजुकी मियो ने दूसरा गोल दागकर जापान को बढ़त दिला दी. जापान को 11 और चीन को 4 पेनाल्टी कार्नर मिले.

ये भी पढ़ें: JWACT-2023 : मलेशिया ने थाईलैंड को हराकर 5वां पोजिशन किया हासिल, 1-0 से दी मात

Share.
Exit mobile version