रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्राफी के तीसरे दिन दूसरा मैच थाईलैंड और जापान के बीच खेला गया. दोनों ही टीमें शुरुआत से ही एक-दूसरे पर हावी रही. पहले क्वार्टर तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. दूसरे क्वार्टर में जापान ने 29वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली. इसके बाद जापान ने एक के बाद एक तीन और गोल दाग दिए. तीसरे क्वार्टर में नागे यूरि ने 34वें मिनट में गोल किया. वहीं 35वें मिनट में उड़ता काना ने एक और गोल किया. इसके बाद 50वें मिनट में फुजिबायशी चिको एक और गोल कर जीत पक्की कर दी. पूरे मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखने को मिला. युवाओं में भी हॉकी को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. भारत के अलावा सभी टीमों के मैच उसी उत्साह से देख रहे हैं.