रांची: झारखंड विमेंस एशिया चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे दिन खेले गए भारत-चीन के बीच हॉकी मैच में दमदार मुकाबला देखने को मिला. शुरू से ही भारत की टीम चीन पर हावी रही. पहले के दो क्वार्टर में दो गोलकर भारत ने अपनी बढ़त बना ली. पहले क्वार्टर के 15 मिनट में ही दीपिका ने भारत की ओर से पहला गोल कर दिया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में झारखंड की सलीमा टेटे ने भी 26वें मिनट में दूसरा गोल किया. जिससे कि भारत की स्थिति मजबूत हो गई. हाफ टाइम तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा. इस बीच चीन की महिला टीम की झोंग जियाकी ने पेनाल्टी कार्नर का फायदा उठाकर 46वें मिनट में गोल मार दिया. दोनों ही टीम ने लास्ट क्वार्टर में गोल करने का पूरा प्रयास किया. बता दें कि इससे पहले भी भारत ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है. भारत की ये लगातार तीसरी जीत रही है.