रांची : झारखंड महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 के आयोजन के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. जहां टीमें ब्लू टर्फ पर सफेद गेंद के लिए भिड़ती नजर आयेंगी. चैंपियनशिप आज से शुरू हो रहा है. भारत अपना पहला मैच 27 को ही थाईलैंड के साथ खेलेगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला मलेशिया के साथ 28 अक्टूबर को और तीसरा मैच 30 “अक्टूबर को चीन के खिलाफ होगा. वहीं, 31 अक्टूबर को भारत-जापान के बीच मुकाबला होगा. टीम का आखिरी मैच कोरिया के साथ 2 नवंबर को होगा. जिसके बाद नॉकआउट स्टेज के मैच खेले जायेंगे. टूर्नामेंट की फॉर्मेट के अनुसार, प्रत्येक टीम को राउंड रॉबिन स्टेज में पांच मैचों में शामिल होना होगा. फिर सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए चार सबसे ऊपर की टीमें आगे बढ़ेंगी.
भारत, चीन और जापान पर रहेगी सबकी निगाहें
जापान और 19वें एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट चीन की टीमें भी दमदार खेल के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित दिख रही हैं. वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम भी इस खिताब के लिए प्रमुख उम्मीदवार के रूप में आ रही है. भारतीय महिला टीम ने हांगजोक 2022 में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था. रांची में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उतरेगी.
यह है शेड्यूल
27 अक्टूबर
-जापान बनाम मलेशिया, शाम 4:00 बजे
-चीन बनाम कोरिया शाम 6:15
-भारत बनाम थाईलैंड 8:30 बजे
28 अक्टूबर
-जापान बनाम कोरिया शाम 6:00 बजे
-थाईलैंड बनाम चीन 6:15 बजे
-भारत बनाम मलेशिया 8.30 बजे
30 अक्टूबर
-कोरिया बनाम मलेशिया शाम 4:00 बजे
-थाईलैंड बनाम जापान शाम 6:15
-चीन बनाम भारत रात 8:30 बजे
31 अक्टूबर
-कोरिया बनाम थाईलैंड शाम 4:00 बजे
-मलेशिया बनाम चीन शाम 6:15
-जापान बनाम भारत रात 8:30 बजे
2 नवंबर
-मलेशिया बनाम थाईलैंड शाम 4:00 बजे
-चीन बनाम जापान शाम 6:15 बजे
-भारत बनाम कोरिया राशन 8:30 बजे
4 नवंबर
-5वें व 6ठे स्थान के लिए शाम 3:30 बजे मुकाबला
-पहला सेमीफाइनल शाम 6:00 बजे, दूसरा सेमीफाइनल रात के 8:30 बजे
5 नवंबर को
थर्ड पोजिशन के लिए पहला मैच शाम 6.00 बजे से, फाइनल मैच रात के 8.30 बजे
इसे भी पढ़ें: हाई टेंशन तार के खंभे पर चढ़ा युवक, हाईवोल्टेज ड्रामा