रांची: झारखंड विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच भारत और जापान के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने जापान को 2-1 से हरा दिया. मैच के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी. दूसरा क्वार्टर भी दोनों टीमों के लिए कुछ खास नहीं रहा. तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही भारत की नवनीत कौर ने 31वें मिनट में जापान के खिलाफ पहला गोल कर दिया. जिससे भारत ने 1 गोल की बढ़त ले ली. वहीं 1 मिनट के बाद ही जापान ने भी भारत के खिलाफ गोल कर बराबरी कर दिया. जापान की ओर से यह गोल उर्ता काना ने किया. मैच के दौरान दर्शक उत्साहित नजर आए. पहले के मैचों में भारत की जीत को लेकर स्टेडियम में भीड़ काफी हो रही है. वहीं इंटरनेशनल मैच के कारण रांची से बाहर के लोग भी पहुंच रहे हैं. चौथा क्वार्टर शुरू होते ही 47वें मिनट में भारत ने दूसरा गोल किया और 2-1 से बढ़त ले ली. भारत की ओर से ये गोल दीपिका ने किया.

Share.
Exit mobile version