रांची: झारखंड विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच भारत और मलेशिया के बीच खेला गया. जिसमें वंदना कटारिया ने सातवें मिनट में ही पहला गोल कर दिया. इसके बाद भारत की टीम ने मलेशिया को कहीं भी हावी होने नहीं दिया. एक के बाद एक भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने गोल जारी रखा. 21वें मिनट में बंदना कटारिया ने दूसरा गोल कर दिया. 28वें मिनट में भारत की तरफ से संगीता कुमारी ने एक गोल किया. वहीं कुछ सेकंड के बाद ही लालरेमसियामी ने भी एक गोल किया. मलेशिया की टीम डिफेंड करते हुए गोल करने की कोशिश में लगी रही लेकिन तीसरे क्वार्टर तक सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच 38वें मिनट में भारत की ज्योति ने 5वां गोल किया. भारत के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पूरा स्टेडियम भरा हुआ था. वहीं कई वीआईपी भी मैच के गवाह बने. भारत की टीम ने कहीं भी मौका नहीं गंवाया.