रांची: झारखंड विमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच इंडिया और जापान के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने जापान को 4-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. वहीं पूरे टूर्नामेंट में भारत की टीम एक भी मैच नहीं हारी. मैच की शुरुआत राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने की. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत हुई. इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद मैच का रोमांच शुरू हो गया. दोनों ही टीमों ने कई बार गोल के मौके बनाए लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि भारत की टीम शुरू से ही जापान पर हावी रही. भारत को कुछ शानदार मौके भी मिले लेकिन टीम के खिलाड़ी उसे से गोल में नहीं बदल सके.
17वें मिनट में भारत ने पहला गोल कर दिया. ये गोल भारत की संगीता कुमारी ने किया. कुछ मिनट के बाद ही जापान ने भी एक गोल कर दिया. लेकिन भारत की टीम ने रिव्यू लिया, जिसमें फाउल पाया गया. और जापान का गोल अमान्य हो गया. हाफ टाइम तक मैच का स्कोर 1-0 रहा. तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने जमकर प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. 46वें मिनट में भारत की नेहा ने दूसरा गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी. 57वें मिनट में भारत की ओर से लालरेमसियामी ने एक और गोल दाग दिया. अंतिम मिनट में भारत की वंदना कटारिया ने चौथा गोलकर भारत की जीत पक्की कर दी.

वंदे मातरम से गूंजा स्टेडियम

मैच शुरू होने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन किया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा था. हर शॉट के साथ खिलाड़ियों के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे. इंडिया जीतेगा, वंदे मातरम, जैसे नारों से दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था. सबसे आगे हिंदुस्तानी गाने पर पूरा स्टेडियम झूम उठा. भारत के मैच जीतते ही स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी हुई. भारत माता के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा.
Share.
Exit mobile version