रांची: झारखंड विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले तीसरे और चौथे पोजीशन के लिए मैच खेला गया. जिसमें चीन ने कोरिया को 2-1 गोल से हरा दिया. इससे पहले विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई. ये मैच चीन और कोरिया के बीच हुआ. जिसमें चीन ने तीसरे मिनट में ही पहला गोल कर बढ़त बना ली. इसके बाद चीन कोरिया पर दबाव बनाता रहा लेकिन हाफ टाइम तक दूसरा गोल नहीं कर सकी. वही कोरिया की टीम ने भी डिफेंड करते हुए गोल करने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन कोरिया की टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. तीसरे क्वार्टर के 9वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर फायदा उठा कर गोल कर दिया. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर दोनों टीमें 1-1 के बराबरी पर रही. 47वें मिनट में चीन ने एक और गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली. 59वें मिनट में कोरिया को 2 पेनल्टी कॉर्नर मिला. जिसमें कोई सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान की बराबरीः देशवासियों को विराट ने अपने जन्मदिन पर दिया 49वां शतक का तोहफा