नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने  उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की औपचारिक सिफारिश केंद्र सरकार से की है. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को रिटायर हो रहें हैं. जस्टिस संजीव खन्ना दूसरे वरिष्ठतम जज हैं. जस्टिस संजीव खन्ना को 2019 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था. जस्टिस संजीव खन्ना का मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 11 नवंबर से 13 मई 2025 तक का होगा.

जानें कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना

न्यायमूर्ति खन्ना का कानूनी करियर काफी शानदार रहा है, जिसमें उनके पास काफी अनुभव है और उन्होंने भारत के न्यायिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में नामांकन करके अपनी कानूनी यात्रा शुरू की, दिल्ली उच्च न्यायालय में जाने से पहले उन्होंने शुरुआत में तीस हजारी जिला अदालतों में प्रैक्टिस की. न्यायमूर्ति खन्ना को 2005 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और 2006 तक वे स्थायी न्यायाधीश बन गए. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने दिल्ली न्यायिक अकादमी, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र और जिला न्यायालय मध्यस्थता केंद्रों में भी योगदान दिया है.

Also Read: Karwa Chauth Vrat 2024 : इस बार करवा चौथ व्रत बेहद शुभ फलदायी, लंबे समय बाद बन रहा 5 शुभ योग का महासंयोग

Share.
Exit mobile version