नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को झारखंड उच्च न्यायालय के स्थायी जज के पद पर नियुक्त किया है. इस संबंध में विधि मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 जनवरी को न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी. कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्हें इस तरह की नियुक्ति के लिए फिट और उपयुक्त पाया गया है.