रांची: केंद्र सरकार ने आठ राज्यों के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को हाई कोर्ट झारखंड का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है. वे जस्टिस डॉ बीआर सारंगी का स्थान लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने इस नियुक्ति के लिए सिफारिश की थी. अभी तक झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद कार्य कर रहे थे. नई नियुक्तियों से न्यायालयों में कामकाज को और प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है.