रांची : झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने 16वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें राजभवन के बिरसा मंडप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, कई न्यायाधीश और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से हुआ है ट्रांसफर

 

 

 

 

 

जस्टिस रामचंद्र राव की नियुक्ति पूर्व चीफ जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी की सेवानिवृत्ति के बाद हुई है. उन्हें केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद से स्थानांतरित करके झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति से उच्च न्यायपालिका में नई दिशा की उम्मीद की जा रही है, और यह झारखंड के न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Also Read: मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 मजदूर, वीडियो शेयर कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार

Share.
Exit mobile version