पाकुड: झारखंड मुक्ति मोर्चा के न्याय यात्रा के पहले दिन पाकुड़ प्रखंड के झिकरहाटी पश्चिम और उदय नारायणपुर में पार्टी कार्यकताओं हुजूम निकला. जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने संबोधित करते कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए केंद्रीय कमेटी रांची के निर्देश अनुसार आज न्याय यात्रा निकाला गया है. झारखंड राज्य के पूर्व आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार के द्वारा जिस प्रकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके विरोध में न्याय यात्रा निकल गया है और यह यात्रा हर रोज हर एक पंचायत में किया जाना है. जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से झारखंड में गठबंधन का सरकार बना, केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार गिराने में लगी हुई है.
हेमंत सोरेन की लोकप्रियता को देखते हुए लगाया जा रहा इल्जाम
उन्होंने कहा कि झारखंड और झारखंड के बाहर हेमंत सोरेन की लोकप्रियता को देखते हुए बेवजह तरह-तरह के इल्जाम लगाने की प्रयास किया जा रहा है. झारखंड के विकास का कार्य विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है. आज हेमंत सोरेन ने राज्य के हर एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के काम किया है.100 यूनिट तक के मुफ्त बिजली, सर्वजन पेंशन योजना के तहत आज प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं. देश के नौजवान पढ़-लिख कर बड़ा आदमी बने इसके लिए गुरु जी क्रेडिट कार्ड के द्वारा छात्र-छात्राओं को बिना गारंटी के लोन दे रहे हैं. पूरे झारखंड में रोड का जाल बिछाया गया है. 20 लाख ग्रीन कार्ड दिया गया और 2027 तक 20 लाख अबुआ आवास देने का लक्ष्य है, जिसका शुरुआत इसी साल से प्रारंभ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 9लाख 50 हजार किसानों की ऋण माफी किया गया.
धार्मिक स्थलों में किया गया प्रार्थना
हेमंत सोरेन को न्याय मिलने के लिए सभी धार्मिक स्थलों में प्रार्थना किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर, जिला संगठन सचिव महमूद आलम, युवा जिला सचिव ऊमर फारुख, प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन शेख़, जिला सदस्य फिरोज अली, प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अजफरूल शेख़, दयानन्द भगत, फुरकान शेख़, जरसीड शेख, रफिजुद्दीन शेख़, फितू शेख़, बारीक शेख़ सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा को ED का समन, 19 को पूछताछ के लिए बुलाया