Joharlive Team
रांची। जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राजभवन में रविवार को एक सादे समारोह में उन्हें राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस रवि रंजन बिहार से हैं। वे पटना के रहने वाले हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। रविवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। सीएम रघुवर ने चीफ जस्टिस बनाए जाने पर डॉ रवि रंजन को बधाई दी है। रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के 13वें मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं।
झारखंड हाई कोर्ट नए चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन शनिवार शाम सेवा विमान से रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान हाई कोर्ट के सभी जजों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी धीरज कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी चीफ जस्टिस का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, प्रोटोकॉल ऑफिसर मिथिलेश कुमार सहित अदालत के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने के बाद मई 2019 से मुख्य न्यायाधीश का पद खाली है। इसके बाद जस्टिस प्रशांत कुमार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। कुछ दिनों पहले उनका निधन हो गया। इसके बाद से जस्टिस एचसी मिश्र झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित हैं।