Joharlive Desk
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस कहर ढा रहा है, जिससे अब तक 1,223 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण से लोकपाल के सदस्य और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की भी जान चली है। उन्हें 2 अप्रैल को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, पर उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। वह 62 वर्ष के थे।
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका आंकड़ा शनिवार को 37 हजार को पार कर गया। देशभर में संक्रमण के मामले शनिवार को 37,776 दर्ज किए गए, जिनमें से 26,535 एक्टिव केस हैं। देशभर में 10,018 लोग अब तक इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक हुए हैं, जबकि 1,223 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।