मुंबई : सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक सारा अली खान की ऑफ-स्क्रीन छवि एक मजाकिया और शांत अभिनेत्री की है. वह सोशल मीडिया पर और अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते हुए खूब मजाक करती रहती हैं. सारा के बातचीत के दौरान चुटकुले आते रहते हैं. ऐसे में अगर कोई उनके व्यक्तित्व के इस पक्ष को ‘गंभीरता की कमी’ मान ले तो आश्चर्य नहीं.
सारा खुद भी मानती हैं कि उनका इस तरह ‘लाउड और बोल्ड’ दिखना कई बार लोगों को हैरान कर देता है और वे उन्हें ‘सीरियस’ नहीं लेते. 2018 में ‘केदारनाथ’ से डेब्यू से पहले ही उनकी छवि एक ‘आत्मविश्वास से भरी युवा लड़की’ की बन गई थी. इसकी वजह थी ‘कॉफी विद करण’ में उनका आना, जिसमें वह काफी समझदारी भरी बातें कर रही थीं. उनकी ये छवि तो अब भी है, बस इसमें उनका ये मजाकिया पक्ष भी जुड़ गया है. लेकिन सारा जानती हैं कि इस तरह ‘मजाकिया’ दिखने के अपने नुकसान भी हैं.
क्या ‘मजाकिया’ होना किसी ‘स्टार’ की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है?
सारा ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि वह इस ‘मजाकिया’ इमेज के नुकसान को जानती हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैं मजाकिया हूं, जोर से बोलने वाली हूं, बोल्ड हो सकती हूं, लोग सोचते हैं कि मुझमें बस इतना ही है.’
सारा ने आगे कहा, ‘वह भी मैं ही हूं. अगर मैं दो कप कॉफी और पी लूं तो आपके साथ वयस्क चुटकुले सुनाना शुरू कर दूंगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझमें शालीनता नहीं है, मेरे व्यक्तित्व में कोई वजन नहीं है. लोग अति कर देते हैं – यह हो जायेगा, वह हो जायेगा. ये दोनों क्यों नहीं हो सकते? मुझमें हास्य की भावना और आत्म-सम्मान एक साथ क्यों नहीं हो सकते?’
सारा ने कहा कि उनकी ‘स्टार’ छवि और उनके वास्तविक व्यक्तित्व के बीच कोई टकराव नहीं है. शर्त सिर्फ इतनी है कि लोग उन्हें वैसे ही रहने दें जैसे वे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी ही हूं, मैं बचकानी हूं, मैं मजाकिया हूं – लेकिन मैं सिर्फ इतनी ही नहीं हूं. एक जोखिम यह है कि कभी-कभी मैं खुद को तुच्छ समझ सकता हूं, एक जोखिम यह है कि लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेंगे.
सारा को सीरियस रोल में देख लोग चौंक गए थे
ऐसा उन्हें अपनी हालिया फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का प्रोमो सामने आने के बाद महसूस हुआ. सारा को लगा कि उन्हें इतने सीरियस रोल में देखकर लोग थोड़ा हैरान हो गए हैं. उन्होंने बताया, ‘लोग हैरान रह गए और उन्हें लगा- ‘ये लड़की क्या कर रही है?’ मुझे इस पर गर्व है. मैं नहीं चाहता कि लोग यह सोचें कि सिर्फ इसलिए कि मैं मजाकिया हूं, मैं भावुक, संवेदनशील या अच्छा अभिनेता नहीं हूं. क्योंकि ये सच नहीं है.
सारा की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान एक भूमिगत रेडियो स्टेशन शुरू किया था. फिल्म में सारा मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 21 मार्च को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो गई है.
इसे भी पढ़ें: उत्तरी छोटानागपुर आईजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर दिए निर्देश