कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडरमा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कोडरमा विधानसभा प्रत्याशी नीरा यादव और बरकट्ठा विधानसभा प्रत्याशी अमित यादव के पक्ष में वोट मांगे. योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि हरियाणा विधानसभा की तरह झारखंड में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने झारखंड की खनिज संपदाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि राज्य खनिज संसाधनों से समृद्ध है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण इसका सही उपयोग नहीं हो पाया. उन्होंने आलमगीर आलम पर तीखा हमला करते हुए कहा, “जिस तरह से औरंगजेब ने देश का खजाना लूटा था, ठीक उसी तरह आलमगीर आलम ने झारखंड का पैसा लूटा था.”
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कश्मीर और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर में शांति और समृद्धि लाने का काम किया है. वहीं, पाकिस्तान आज भारत के नाम से थर-थर कांपता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, और अब कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता.” चीन को लेकर उन्होंने कहा, “पहले जहां चीन भारत को आंख दिखाता था, अब वह पीछे हट चुका है.” इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार द्वारा माफिया राज के खिलाफ चलाए गए बुलडोजर अभियान का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जैसे उत्तर प्रदेश में बुलडोजर से माफिया राज का अंत हुआ, उसी तरह झारखंड में भी बीजेपी सरकार अपराधियों और माफियाओं का खात्मा करेगी.”
कोडरमा में योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों, खासकर आरजेडी और झामुमो (जेएमएम) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दल झूठ बोलकर झारखंड की जनता को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं. इसके जवाब में बीजेपी ने “गोगो दीदी योजना”, 21 लाख लोगों को पक्का मकान, मुफ्त बालू और युवाओं को भत्ता देने का वादा किया है, जो बीजेपी की गारंटी है.
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और वहां के भव्य दीपोत्सव का उल्लेख करते हुए कहा, “500 वर्षों के बाद अयोध्या में श्री राम लला के आने से देश गर्वित महसूस कर रहा है. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षी वाल्मीकि और विश्रामालयों का नाम निषादराज के नाम पर रखा गया है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात की थी, तो उन्होंने यह भी कहा था कि अयोध्या की शुरुआत है, अब मथुरा में भी यही होने वाला है. इस जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनावी मुद्दों पर आक्रामक तरीके से अपनी बात रखी, जिससे झारखंड की चुनावी राजनीति में और भी गर्मी आने की संभावना जताई जा रही है.
Also Read: झारखंड की डेमाेग्राफी में बदलाव हेमंत सरकार की तुष्टिकरण का नतीजा : अमर बाउरी
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.