जमशेदपुर : जुस्को यानी टाटा स्टील यू.आई.एस.एल के संवेदक एम.एस इंटरप्राइजेज द्वारा सफाई कार्य में जुटे मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया.
वरिष्ठ झामुमो नेता श्यामल सरकार के नेतृत्व मे यह प्रदर्शन किया गया, बता दें कि तक़रीबन 100 से ज्यादा सफाई कर्मी उक्त संवेदक के तहत सफाई का काम करते हैं और इनके बोनस तथा छुट्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही काम के लिए सबसे जरुरी पी.पी.ई भी इन्हे उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. झामुमो के नेतृत्व मे इस मामले के खिलाफ उप श्रम आयुक्त के पास न्याय की गुहार लगाई गई है. आज त्रिपक्षी वार्ता होनी थी लेकिन यहां जुस्को और संवेदक के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए. इससे मजदूर आक्रोषित हो उठे हैं और कल से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. इनके हड़ताल पर जाने से शहर के कई क्षेत्रों मे सफाई का काम ठप्प पड़ जायेगा.
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, इजराइल के खिलाफ की नारेबाजी