रांची: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के विरोध में जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आश्वासन के बाद डॉक्टर कल से अपने काम पर लौट जाएंगे. बता दें कि पूरे देश के मेडिकल तथा गैर-मेडिकल संगठनों ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए न्याय तथा केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए एक साथ आवाज उठाई. जिसके लिए पिछले 10 दिनों से पेन डाउन आंदोलन चल रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. वहीं सीबीआई मामले की जांच कर रही है. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम अपने दिवंगत साथी को न्याय दिलाने और अत्यंत विकट परिस्थितियों में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तथा सीबीआई की पीठ पर भरोसा करते हैं. साथ ही कहा कि हमने स्वास्थ्य मंत्री झारखंड और रिम्स प्रशासन के साथ बैठक की. उन्होंने हमारे कई मुद्दों पर चर्चा की, जैसे कि पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना, सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाना, उचित विश्राम कक्ष उपलब्ध कराना, झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों तथा अस्पतालों में स्ट्रीट लाइट लगाना. डॉक्टरों ने कहा कि न्याय मिलने तक ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांधकर आरजीकेएमसीएच के साथ एकजुटता में अपना विरोध जारी रखेंगे.