पटना: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया था लेकिन गुरुवार को उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया.

धरने पर बैठे डॉक्टरों ने पीएमसीएच प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके वेतन को बढ़ाने की तत्काल घोषणा नहीं हुई तो वे लोग वार्डों में इलाज ठप करा देंगे. धरने पर बैठे डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें अभी 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में मिलता है. सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों से मानदेय की समीक्षा नहीं की गई है.

हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने बताया कि आईजीआईएमएस और देश के कई अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न को 30 से 35 हजार रुपये से ज्यादा प्रतिमाह मानदेय मिलता है लेकिन हम लोगों को मात्र 15 हजार. इधर एमबीबीएस इंटर्न की मांगों को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है.

Share.
Exit mobile version