JoharLive Desk
नयी दिल्ली : जूनियर एशियाई चैंपियन श्रवण की अगुवाई में भारत की 30 सदस्यीय टीम सोमवार से हंगरी के बुडापेस्ट में शुरू हो रही अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में मजबूत चुनौती रखेगी।
भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कल रात रवाना हो गयी थी। यह प्रतियोगिता तीन नवम्बर तक चलेगी। भारत पिछले संस्करण के अपने प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश करेगा जहां रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।
प्रतियोगिता के पहले दिन नवीन (57), श्रवण (65), नवीन (70), वीरदेव गुलिया (79), आकाश अंतिल (97) एक्शन में दिखाई देंगे। फ्रीस्टाइल पहलवान श्रवण के अलावा भारत को ग्रीको रोमन पहलवान साजन भनवाल से उम्मीदें रहेंगी जिनके पास 77 किग्रा में विश्व जूनियर चैंपियनशिप से तीन पदक है और वह अंडर-23 चैंपियनशिप में अपना पहला पदक जीतने की कोशिश करेंगे।