जमशेदपुर: झारखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में जंगल सफारी की शुरुआत की गई है. इसके तहत सैलानियों को प्रकृति को बड़े ही करीब से जानने का मौका दिया जा रहा है साथ ही दलमा में बसने वाले जंगली जीव जंतुओं को नजदीक से देखने का मौका मिल रहा है. वहीं दलमा हिल टॉप में शिव मंदिर परिसर पर सैलानियों को लुभाने के लिए लकड़ी का कॉटेज बनाया जा रहा है जहां पर्यटकों के लिए खाने- पीने सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 से सटे जमशेदपुर जिला मुख्यालय और सरायकेला जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित चांडिल अनुमंडल में दलमा वाइल्ड लाईफ सेंचुरी 193.22 वर्ग में फैला हुआ है.
प्रति व्यक्ति 280 रुपए देकर ले सकते सफारी का मजा
पहले सैलानियों को अपने निजी वाहन से यहां की सैर करनी पड़ती थी, मगर अब प्रकृति को करीब से जानने के लिए सेंचुरी में सरकार की पहल पर वन विभाग ने सफारी की शुरुआत की है. सैलानी इस सफारी का जमकर लुप्त उठा रहे है. यहां मुख्य चेकनाका मकुलाकोचा गेट से ही सफारी की सुविधा उपलब्ध है. यहां घूमने आए लोग प्रति व्यक्ति 280 रुपए देकर सफारी का मजा ले सकते है. इसके अलावा पूरी सफारी बुक करने पर 2800 रुपए देना होता है.
प्रतिवर्ष दो लाख रुपया वन विभाग को मिलेगा
बता दें कि सफारी की शुरुआत मकुलाकोचा चेकनाका से होती है जहां से सैलानी मझलाबांध, बड़काबांध होते हुए दलमा हिल टॉप तक पहुंचते है. इस बीच प्रकृति की छटाएं देखने को मिलती है. इसे जेएसआर ऑन व्हील्स द्वारा चलाई जा रही है. जिसके संचालक राहुल सिंह है. इससे प्रतिवर्ष दो लाख रुपया वन विभाग को मिलेगा. यहां 79 कुदरती जलस्रोत है, जंगली वन्य जीवजंतु भरे हे, विभिन्न जलस्रोत में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों के मधुर आवाज सुनने को मिलती है. जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान होगा तेज, लॉन्च हुआ प्रतिबिंब एप
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.