रांची : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के निधन के कारण शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट समेत सूबे के सभी निचली अदालतों में न्यायिक कार्य नहीं होंगे. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के निधन के कारण न्यायिक कार्य नहीं किये जायेंगे. बताते चलें कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का रांची के मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. हाईकोर्ट परिसर से शाम चार बजे अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के निधन पर शोक
बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्होंने अधिवक्ता के रूप में लंबे समय तक काम किया, जिसके बाद वर्ष 2018 उन्होंने जस्टिस के रूप में योगदान दिया था. उनके निधन पर हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने शोक जताया है.