रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर 21 एवं 22 सितंबर को आयोजित “झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2023” सफलतापूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई. राज्य के सभी 823 परीक्षा केंद्रों पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे यह परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रही. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि किसी भी कीमत पर झारखंड के युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. उन्होंने अधिकारियों को पहले ही सख्त निर्देश दिए थे कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी बरती जाए. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें स्टेटिक फोर्स के साथ पुलिस पेट्रोलिंग भी शामिल थी. अभ्यर्थियों को पूरी चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
मुख्यमंत्री ने पेपर लीक की संभावनाओं को रोकने के लिए सभी जिलों में होटलों और लॉज में छापेमारी का आदेश दिया था. इस दौरान ठहरे हुए लोगों से गहन पूछताछ की गई. जिससे परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी की संभावना को समाप्त किया जा सके. हजारीबाग में दो अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार पाए गए और केंद्राधीक्षक ने अन्य अभ्यर्थियों से जानकारी लेकर स्थिति को स्पष्ट किया. मुख्यमंत्री के लगातार प्रयासों के कारण, लगभग 8 वर्षों बाद इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. जिससे राज्य के युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.