रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के चेयरमैन नीरज सिन्हा ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव झारखंड को अवगत भी कर दिया. जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले में कई विवाद उठे थे. जिसपर एसआईटी जांच कर रही है. इस मामले में नामकुम थाने में प्राथमिक भी दर्ज की गई है
मालूम हो कि बीते 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी. लेकिन इस परीक्षा के सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. कुछ प्रश्नों के उत्तर वाट्सएप पर परीक्षा से पहले ही वायरल हो रहे थे. जिसके बाद जेएसएससी ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया था.
इसे भी पढ़ें: दाता सिंह वाला बॉर्डर पर किसान की गोली लगने से मौत का दावा, पुलिस ने बताया अफवाह