रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर रांची में आयोग कार्यालय के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आयोग कार्यालय के चारों ओर दो लेयर बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही प्रमुख सड़कों पर भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.
आसपास के चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग, पुलिस बल तैनात
नामकुम चौक, खरसीदाग चौक और रामपुर चौक पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की कड़ी पूछताछ के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है. मीडिया कर्मियों को भी आयोग कार्यालय के पास जाने से रोक दिया गया है, और सभी को कार्यालय से दूर ही रोका जा रहा है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का चल रहा है कार्य
इसके बावजूद, कर्मचारी चयन आयोग अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए 2145 चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुला चुका है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, और सुबह से ही चयनित अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंच रहे हैं. आयोग ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए परीक्षा परिणामों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया जारी रखी है.
Also Read: Weather Update झारखंड में ठंड का प्रकोप, इन सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट