बोकारो : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) द्वारा जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच, छात्रों पर की गई FIR वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर कोऑपरेटिव कॉलोनी से बिरसा चौक तक छात्रों के हक और अधिकार के लिए मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें दर्जनों कि संख्या में छात्र संघ जिलाध्यक्ष तापेश कुमार महतो के नेतृत्व में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया.
जिलाध्यक्ष तापेश कुमार ने बताया कि जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले को झारखण्ड सरकार को गंम्भीरता से लेना चाहिए और उचित जांच कर छात्रों के साथ न्याय करना होगा. जिन छात्रों पर फर्जी मामला दर्ज किया गया उनको अविलंब हटाना होगा और जेएसएससी सीजीएल के अध्यक्ष को निष्कासित करना होगा. छात्रों के साथ जो अन्नाय किया गया है, उसका आजसू पार्टी की ओर से मसाल जुलूस निकालकर जो विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बोकारो के नया मोड़, बिरसा चौक पर भी मसाल जुलूस निकालकर विरोध किया जा रहा है. विगत दिनों में अगर उचित जांच नहीं होता है तो 17 फरवरी को राजभवन के समक्ष आजसू पार्टी के छात्र संघ कि ओर से एकदिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा. छात्रों को न्याय मिलने तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: चोरों ने आलू-प्याज की तीन दुकानों को बनाया निशाना, रखे कैश भी ले उड़े