रांची : झारखंड में सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की जा रही है. इस संबंध में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए इन दोनों दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है. यह कदम परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है.
6.50 लाख अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा
परीक्षा में करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. पहली पाली सुबह 8:30 से 10:30, दूसरी पाली 11:30 से 1:30, और तीसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में इस बार ज्यादा सख्ती
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 19 सितंबर को इस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की और जिला उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिए. एडमिट कार्ड 17 सितंबर को जारी किए गए थे. इस बार परीक्षा का आयोजन पहले की तुलना में अधिक सख्ती के साथ किया जा रहा है, ताकि अभ्यर्थियों को सुरक्षित और निष्पक्ष परीक्षा का अनुभव मिल सके.