रांची : झारखंड सरकार ने JSSC-CGL परीक्षा के दौरान नकल रोकने के उद्देश्य से आज, रविवार (22 सितंबर) को राज्य भर में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है. यह आदेश सुबह 4 बजे से शाम 3:30 बजे तक प्रभावी रहेगा.
इन सेवाओं का नहीं होगा उपयोग
सरकार का मानना है कि यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी या दुष्प्रचार को रोका जा सके. इस दौरान मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और अन्य सेवाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
क्यों लिया गया यह निर्णय
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अनुसार, परीक्षा 823 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 6.39 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. परीक्षा तीन पालियों में होगी: पहली पाली सुबह 8:30 से 10:30, दूसरी 11:30 से 1:30, और तीसरी 3 से 5 बजे तक. बता दें कि यह परीक्षा पहले 28 जनवरी को होनी थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी. 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी.