रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिस भी परीक्षार्थी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://jpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासर्वड दर्ज करने की जरूरत होगी. बता दें कि परीक्षा 17 मार्च को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 10 बजे से 12 बजे तक होगी. रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे का है. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक होगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://jpsc.gov.in पर जाएं.

उसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

इसके बाड एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

उम्मीदवार एडमिट कार्ड प्रिंटआउट करा लें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या होने पर करें ये का

जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के मामले में, उम्मीदवारों को जल्द से जल्द परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. उम्मीदवार 9431301419, 9431301636, या +918956622450 पर 16 मार्च 2024 तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कामकाजी घंटों के दौरान अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: जिप अध्यक्ष व जिप सदस्य ने संयुक्त रूप से किया सोलरयुक्त डीप बोरिंग कार्य का शिलान्यास

Share.
Exit mobile version