रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के सहायक आचार्य पद (6 टू 8) के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी पिछले 2 दिन से ऑनलाइन लिंक नहीं खुलने से परेशान हैं. अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों के लिए निकले विज्ञापन के विरूद्ध ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके बाद अप्रैल महीने में जेएसएससी ने नोटिस निकाला की जल्द ही चौथे विषय के विकल्प के लिए आयोग की ओर से ऑनलाइन लिंक खोला जाएगा. अभ्यर्थी महीने भर इंतजार करते रहे. 17 मई को चौथे विषय का विकल्प प्राप्त करने के लिए आयोग ने लिंक खोला गया. कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि लिंक नहीं खुल रहा है. 2-3 दिन से लॉगिन और पासवर्ड डालने के बाद सिर्फ एक ही मैसेज आ रहा है. “यू आर नॉट ऑथराइज टू लॉगिन फॉर नाउ.“
हेल्पडेस्क नहीं कर रहा रेस्पॉन्ड, नंबर भी बंद
कई बार कोशिश करने के बाद भी लिंक नहीं खुलने से अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ गई है. चौथे सब्जेक्ट का चयन करने के लिए 23 मई तक का ही समय दिया गया है. अब अभ्यर्थियों के पास दो ही दिन बचे हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. वहीं जेएसएसी की ओर से दिये हेल्प डेस्क के ईमेल आईडी पर शिकायत करने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. जेएसएसी ने कंल्पेन करने के लिए दो नंबर भी दिये हैं, लेकिन उनमें से एक नंबर बंद है 6388952438, जबकि दूसरा नंबर 9871948289 लगातार व्यस्त है और उसमें रिंग नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को BJP ने पार्टी से निकाला, लगाया ये आरोप