रांची: JPSC ने 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (मेंस) का रिजल्ट शनिवार शाम घाेषित कर दिया। इसमें कुल 802 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जेपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों का रोल नंबर जारी कर दिया है। अब 9 से 16 मई तक इंटरव्यू हाेगा। इसके बाद विभिन्न संवर्गाें के 252 पदाें के लिए अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। झारखंड गठन के बाद ऐसा पहली बार है जब प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के रिकाॅर्ड आठ महीने बाद ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। आमतौर पर अब तक इसमें करीब दो साल का समय लग जाता था। इस बार 19 सितंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी।
इसके बाद मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक रांची के 11 केंद्रों पर ली गई थी। इसके 47 दिन बाद ही मुख्य परीक्षा के नतीजे आ गए। गौरतलब है कि यह परीक्षा चार वर्षों 2019 से 2020 तक के लिए एक साथ ली गई थी। दरअसल जेपीएससी अक्सर विवादों में घिरा रहता है। इस बार जल्दी परिणाम देकर अपनी छवि बेहतर बनाने की कोशिश की है।
कॉल लेटर नहीं आएगा, खुद डाउनलोड करना होगा
1.उम्मीदवारों को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उन्हें दो मई से आयोग की वेबसाइट से अपना कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा। रोल नंबर और जन्म तिथि उनका पासवर्ड होगा। इसमें परेशानी आने पर वे आयोग के पूछताछ काउंटर से अपना ई-कॉल लेटर निकलवा सकेंगे।
2. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जेपीएससी अब सफल अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच करेगा। इसके लिए 8 से 15 मई की तिथि निर्धारित की गई है।
3.इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को साक्षात्कतार पत्र के साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की मूल कॉपी लानी होगी।
252 पदों पर होनी है नियुक्ति
उप समाहर्ता 44, डीएसपी 40, जिला समादेष्टा 16, जेल अधीक्षक 2, सहायक नगर आयुक्त 65, शिक्षा सेवा 41, अवर निबंधक राजस्व 10, स. निबंधक कृषि 6, स. निदेशक सामाजिक सुरक्षा 2, नियोजन अधिकारी 9, प्रोबेशन अधिकारी 17