वाराणसी : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जेपी नड्डा की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार यूपी के वाराणसी से बरामद की गई है. चोरी के बाद कार को इन 15 दिनों में 9 शहरों में ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बड़कल निवासी शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे क्रेटा में कार चोरी करने आए थे. बड़कल ले जाकर कार की नंबर प्लेट बदल दी थी. फिर वे अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बनारस पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी कार को नागालैंड भेजने की योजना बना रहे थे. ड्राइवर ने कार को गोविंदपुरी सर्विस सेंटर पर डिलीवर किया था और रात के खाने के लिए घर गया था जब वह चोरी हो गई. मामले में ड्राइवर जोगिंदर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो कार गुरुग्राम की ओर जाती हुई मिली. जिसके बाद कार को बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : तस्करी से पहले हटिया स्टेशन से सात नाबालिग को कराया मुक्त, महिला समेत तीन तस्कर पकड़ाया

Share.
Exit mobile version