पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया. नड्डा ने यह बैठक शिवहर संसदीय क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. जनसभा में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आरजेडी का मतलब बताया. उन्होंने कहा कि राजद में R का मतलब रिश्वतखोरी, J का मतलब जंगलराज और D का मतलब दलदल है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कोई जगह नहीं छोड़ी, हर जगह घोटाला किया है. चाहे वह धरती हो, आकाश हो, पाताल हो, समुद्र हो या अंतरिक्ष हो. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने लालू यादव को लेकर कहा कि कांग्रेस के एक साथी ने तो चारा भी खा लिया. इतना ही नहीं, नौकरी के लिए उन्होंने जमीन भी ले ली.
जेपी नड्डा ने आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं. अपना आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. ये लोग सनातन के विरोधी हैं. राष्ट्रविरोधी हैं.
नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस जितना बेईमान, धोखेबाज और गुमराह करने वाला कोई नहीं है. जब कोरोना की वैक्सीन बन रही थी तो उन्होंने देश की जनता को गुमराह किया कि ये वैक्सीन सही नहीं है, ये मोदी की वैक्सीन है. उन्होंने खुद जाकर छिपकर टीका लगवाया और कहते रहे कि ये मोदी का टीका है, इसे मत लगवाएं. ये लोग कहते थे कि भारत गरीबों का देश है, यहां इंटरनेट से क्या होगा. लेकिन आज भारत में सब्जी विक्रेता भी ऑनलाइन लेनदेन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कारोबारी विष्णु अग्रवाल के मॉल में सर्वे करने पहुंची ईडी की टीम
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.