रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर में आज 12 नवंबर को एनडीए प्रत्याशी नागेंद्र महतो के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर नड्डा ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के आरोप लगाते हुए भाजपा को ही झारखंड का हितैषी दल बताया और राज्य में बदलाव की अपील की.
नड्डा ने कहा, “झारखंड की भलाई सिर्फ भाजपा और एनडीए ही सोचते हैं. कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी की गठबंधन सरकार में केवल भ्रष्टाचार और परिवारवाद है. ये लोग आपके हिस्से को लूटने का काम कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि इन भ्रष्टाचारी सरकारों को उखाड़ फेंका जाए.” उन्होंने यह भी कहा, “हमारे वीर वीरांगनाओं ने अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंका है और अब वही वीर वीरांगनाएं इस बार झारखंड से इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगी.”
नड्डा ने झारखंड राज्य के गठन का श्रेय भाजपा को देते हुए कहा, “जब झारखंड बनने की बात थी, तब कांग्रेस पार्टी ने इसे टालने की कोशिश की थी. लालू यादव ने कहा था कि मेरी लाश पर ही झारखंड बनेगा, लेकिन आज झारखंड अस्तित्व में है और इसका श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. झारखंड का विकास और इसे मुख्यधारा में लाने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है.”
नड्डा ने भाजपा सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, “मोदी जी ने 10 साल के शासन में जो कहा, वह किया और जो नहीं कहा, वह भी करके दिखाया. कांग्रेस सरकार के वक्त झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपये मिले थे, जबकि भाजपा सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये राज्य को दिए हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी नेताओं को मुख्यधारा में लाकर उनकी आवाज को सम्मान दिया है.
नड्डा ने बगोदर के लोगों से अपील की कि वे 20 तारीख को वोट डालकर नागेंद्र महतो को जीताकर विधानसभा भेजें और झारखंड को एक ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त और विकासशील सरकार दें. उन्होंने कहा, “आपका एक वोट राज्य के भविष्य को तय करेगा. हम राज्य को विकास की नई दिशा में ले जाएंगे और यहां के लोगों को उनके हक का मिलेगा.”
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.