पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यह उनका बिहार का दूसरा दौरा मात्र 21 दिनों में है. बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट से सीधे सप्तमूर्ति जाकर उन्होंने माल्यार्पण किया, इसके बाद वे भाजपा कार्यालय पहुंचे.

भाजपा कार्यालय में बैठक में हुए शामिल

यहां नड्डा ने पार्टी के सांसदों, विधायकों और एमएलसी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान, जेपी नड्डा ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की. दिलीप जायसवाल ने बताया कि भाजपा ने 25 लाख ऑनलाइन और लगभग 14 लाख मैनुअल सदस्यता प्राप्त की है, जिससे कुल संख्या लगभग 40 लाख हो गई है. जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान के लिए सभी को धन्यवाद दिया और उन्होंने पैरालंपिक 2024 में बिहार की ओर से मेडल जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना भी बनाई है.

Share.
Exit mobile version