नई दिल्ली: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी को लोगों द्वारा पूरी तरह से “अस्वीकार” कर दिया जाएगा और “ऐतिहासिक हार के डर से” उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ “प्रलाप” किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता द्वारा पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा और ऐतिहासिक हार के डर से उनके शीर्ष नेतृत्व ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी की. वे आसानी से अपनी अप्रासंगिकता का दोष ‘वित्तीय परेशानियों’ पर मढ़ रहे हैं. वास्तव में उनका दिवालियापन आर्थिक नहीं, बल्कि नैतिक एवं बौद्धिक है.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारने के बजाय अपनी परेशानियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रही है. चाहे आईटीएटी हो या दिल्ली एचसी, उन्होंने कांग्रेस से नियमों का पालन करने, बकाया करों का भुगतान करने के लिए कहा है लेकिन पार्टी ने कभी ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने हर क्षेत्र में, हर राज्य में और इतिहास के हर पल में लूट की हो, उसके लिए वित्तीय लाचारी की बात करना हास्यास्पद है. जीप से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले से लेकर बोफोर्स तक के तमाम घोटालों से जमा हुए पैसों का इस्तेमाल कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में कर सकती है.
Congress is going to be totally rejected by the people and fearing a historic defeat, their top leadership addressed a press conference and ranted against Indian democracy and institutions. They are conveniently blaming their irrelevance on ‘financial troubles’. In reality, their…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 21, 2024
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के अंशकालिक नेताओं का कहना है कि भारत का लोकतंत्र होना झूठ है – क्या मैं उन्हें विनम्रतापूर्वक याद दिला सकता हूं कि 1975 और 1977 के बीच केवल कुछ महीनों के लिए भारत एक लोकतंत्र नहीं था और उस समय भारत की प्रधान मंत्री कोई और नहीं बल्कि इंदिरा गांधी थीं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा दावा, कांग्रेस के सभी बैंक खाते किए गए हैं फ्रीज