रांची : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज 17 नवंबर को गोमिया में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए झारखंड के लिए उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है, जिनका उद्देश्य झारखंडवासियों को बेहतर जीवन सुविधाएं प्रदान करना है.

इज्जत घर से आदिवासी कल्याण तक जिक्र

नड्डा ने सभा में प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ भारत मिशन का उल्लेख करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने झारखंड की महिलाओं को सम्मान देने के लिए 11 करोड़ इज्जत घर बनाए, जिससे राज्य की बहनों को स्वच्छता और सम्मान मिला. इसके अलावा, उज्जवला योजना के तहत 11 करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए, और हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत राज्य में स्वच्छ जल की आपूर्ति की गई. नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड के प्रति लगाव इस बात से साफ झलकता है कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना और आदिवासी कल्याण योजनाएं जैसी योजनाएं झारखंड से शुरू की हैं, जो सीधे तौर पर राज्य के लोगों की जिंदगी को बेहतर बना रही हैं.

राज्य के लिए बड़े वादे

नड्डा ने आगे कहा कि देवघर में एम्स की स्थापना और राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलने से झारखंडवासियों को अब दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी, और उन्हें अपने राज्य में ही उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके अलावा, पीएम मोदी ने 12 वंदे भारत ट्रेन झारखंड में चलाई हैं, जो राज्य के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं.

भाजपा सरकार आने पर ग्रीन कॉरिडोर

नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद झारखंड को ग्रीन कॉरिडोर मिलेगा, जिसमें 6 लेन रोड का निर्माण होगा, जो वाराणसी से कोलकाता तक रांची से होकर जाएगा, जिससे राज्य का सड़क नेटवर्क और बेहतर होगा. उन्होंने गोगो दीदी योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत भाजपा की सरकार बनने पर हर बहन को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, लक्ष्मी जोहार योजना के तहत, लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा और जल्द ही राज्य के घरों में पाइपलाइन के जरिए सस्ती गैस उपलब्ध होगी.

युवाओं और सुरक्षा को लेकर वादे

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर करेगी, ताकि आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जा रोका जा सके. नड्डा ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जमीन उपलब्ध कराती है और इन घुसपैठियों का आधार कार्ड बनवाकर उन्हें मदरसों में ठहरने की अनुमति देती है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी के नेता भ्रष्टाचारी हैं, और इसीलिए झारखंड में एनडीए की सरकार बनानी चाहिए.”

https://x.com/BJP4Jharkhand/status/1858058556483780727

Also Read : चंपाई की लिट्टीपाड़ा में जनसभा, बीजेपी की सरकार बनने का दावा, आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा का किया वादा 

Share.
Exit mobile version