हजारीबाग : भाजपा के मुख्य सचेतक बनाए जाने के बाद मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के हजारीबाग स्थित आवास पर सोमवार सुबह-सवेरे उनके समर्थकों व क्षेत्र के लोगों का जुटान हुआ है. विधायक क्षेत्र के लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर क्षेत्र की समस्याओं एवं संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान समर्थक और क्षेत्र के लोग जयप्रकाश भाई पटेल को भाजपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. विधायक के समर्थकों व भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. इस बीच जोहार लाइव से बातचीत करते हुए जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए. आइए, जानते हैं भाजपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर क्या कहते हैं मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल. पार्टी के फैसले से कितने खुश हैं विधायकजी.
क्षेत्र के लोगों के लिए कह दी यह बड़ी बात
जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि संगठन ने जिस तरह मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है, निश्चित ही मैं कुछ और बेहतर कार्य करने की कोशिश करूंगा. हालांकि, अब तक संगठन की ओर से जितने भी कार्य मुझे सौंपे गए हैं, उसमें अपना बेस्ट देने का मैंने कार्य किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाए, लेकिन अपने क्षेत्र की जनता के लिए मैं सदैव खड़ा हूं. उनके हित के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा.
विभिन्न राज्यों में चुनाव पर भी बोले जेपी भाई पटेल
वहीं, आने वाले समय में देश के कई राज्यों में चुनाव पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सभी राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रही है. पूरे देश में नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पार्टी बहुत तेजी से हर बिंदु पर सोच-विचार करते हुए आगे बढ़ रही है. बता दें कि केन्द्रीय खाद्य व सार्वजनिक विभाग मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने अमर कुमार बाउरी को भाजपा विधायक दल का नेता और जय प्रकाश भाई पटेल को सचेतक की कमान सौंपने की बात कही थी.