बोकारो : पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पेटरवार के पत्रकारों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकार शामिल हुए. पत्रकारों ने चर्चा करते हुए कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आज के समय में बढ़ते सोशल मीडिया के कारण पंजीकृत समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए जगह नहीं मिलती है.

बैठक में पत्रकारों ने कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला कि जिन खबरों की सूचना पत्रकारों को नहीं मिलती है और व्हाट्सएप के माध्यम से खबर भेजी जाती है, उसे नहीं छापना चाहिए. राजनीतिक दल द्वारा तय कार्यक्रम में यदि सूचना नहीं दी जाती है तो ऐसी खबरों से भी बचना चाहिए.

अध्यक्ष ने बताया कि अगली बैठक में पेटरवार के पत्रकारों की नई कमेटी बनाई जाएगी. जो पत्रकार किसी कारणवश इस बैठक में नहीं आ सके हैं वे अगली बैठक में अवश्य उपस्थित रहें ताकि एक अच्छी और मजबूत कमेटी का गठन हो सके. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर महतो, पंकज कुमार सिन्हा, राहुल कुमार सहगल, राजकिशोर शर्मा, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार सेठी, मिथलेश कुमार, राकेश शर्मा ने मंच पर अपने विचार साझा किए.

इसे भी पढ़ें: घास काट रही महिला को सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती

 

Share.
Exit mobile version