बोकारो: गणतंत्र दिवस के पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट में प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच खेले गए दोस्ताना क्रिकेट मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को 35 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मैच के बाद प्रशासन एकादश के कप्तान अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि मैच में हार जीत तो होते रहती है. लेकिन यह दोस्ताना मैच से लोगों को बताना है कि आपस में भाईचारा बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि आगे भी हम लोग इसी तरह मैच खेलते रहेंगे. वहीं पत्रकार एकादश के कप्तान सुभाष कटरियार ने कहा कि मैच जीतना और हारना, यह तो खेलने पर ही निर्भर होता है. आज हमारे टीम के खिलाड़ियों ने पूरा दम दिखाया और खेल में अपना भरपूर प्रदर्शन दिखाया. खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हम मैच जीते. मगर प्रशासन एकादश भी पूरी तरह से खेल पर अपना नियंत्रण बनाए रखे. लेकिन आखिर में हमारे गेंदबाजों ने जीत दिलाने में कामयाब रही. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रशासन एकादश के कप्तान शैलेश कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तरुण कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज वीरेंद्र प्रसाद, सर्वश्रेष्ठ फील्डर पप्पू चौहान और सर्वश्रेष्ठ प्रोमिसिंग खिलाड़ी सुभाष कटरियार को घोषित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका राजेंद्र कुमार और राजेश कुमार, स्कोरर की भूमिका विकास कुमार और रितेश कुमार तथा कमेंटेटर की भूमिका हरिशंकर प्रसाद, अशोक सिंह और राजा ने निभाई.

मैच में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, गोमिया इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, तेनुघाट जेल अधीक्षक अरुणाभ, पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम, गोमिया वीडियो महादेव कुमार महतो, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो, तेनुघाट ओपी प्रभारी आशीष कुमार, तेनुघाट जेलर नीरज कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, सुभाष कटरियार, वीरेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, पप्पू सिन्हा, बॉबी राज, जीवन सागर, संजय रवानी, राकेश शर्मा, सुभाष रविदास, रमेंद्र सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुरस्कार वितरण नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार, ओएनजीसी के पदाधिकारी अनूप मिंज, अनोखे लाल, गौरव प्रसाद के द्वारा किया गया. मैच संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका विद्यालय के रविंद्र राम, रवि राय, संतोषी महारा सहित शिक्षक शिक्षिका ने निभाई. विद्यालय के नवम वर्ग की छात्राएं ने मैच के बाद नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र का इंडिया ‘ए’ टीम में चयन, परिवार में उत्सव का माहौल

Share.
Exit mobile version