पूर्णिया: पूर्णिया में दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार नीलांबर यादव की हत्या कर दी गई. वह शुक्रवार देर रात पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा सुलझाने गए थे, लेकिन सनकी पति ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी और उसका परिवार फरार हो गया. परिजन आसपास के लोगों की मदद से नीलांबर यादव को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
साजिश का आरोप
नीलांबर यादव की पत्नी स्वीटी कुमारी और भाई पीतांबर यादव का कहना है कि शुक्रवार देर रात पड़ोस में पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमें निशु यादव के पिता ने नीलांबर को पुकारकर झगड़ा सुलझाने के लिए बुलाया था. लेकिन कुछ देर बाद शोर-शराबा सुनकर जब वे वहां पहुंचे, तो देखा कि नीलांबर बेसुध होकर जमीन पर गिरे हुए थे. हत्या का आरोप निशु यादव उसके पिता और चचेरा भाई प्रमोद यादव पर हैं.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. नीलांबर अपने पीछे पत्नी, दो मासूम बच्चे और भाइयों को छोड़ गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.
Also Read : विवाहिता की फंदे से लटकती बॉडी मिली, हत्या का आरोप, दामाद फरार