नई दिल्ली : पत्रकार निखिल वागले की कार पर शुक्रवार को पुणे में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमले का आरोप है. इस हमले में वो जिस कार में बैठे थे, उसके शीशे टूट गए. पुणे के डेक्कन क्षेत्र में खंडूजीबाबा चौक पर उनकी कार पर तब हमला हुआ जब वो ‘निर्भय बनो’ सभा को संबोधित करने जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार पर स्याही भी फेंकी गई थी.
दरअसल, कुछ दिनों पहले निखिल वागले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण वागले के खिलाफ बीजेपी नेता सुनील देवधर ने पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. वरिष्ठ बीजेपी नेता सुनील देवधर द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद वागले पर धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 500 और 505 (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
बीजेपी नेता देवधर की ओर से दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वागले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आडवाणी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर समाज की शांति भंग करने की कोशिश की है. इस बीच वागले ने कहा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता नाराज थे.
ज्येष्ठ पत्रकार निखिल वागळे (@waglenikhil) यांच्या गाडीवर भाजपाच्या कार्यकर्त्यांनी भ्याड हल्ला करीत दगडफेक केली. या संतापजनक घटनेत रस्त्यावरुन जाणाऱ्या काही मुली जखमी झाल्या. हा प्रकार घडत असताना पोलीस केवळ बघ्याची भूमिका घेत होते. याप्रसंगी कारवाई न करण्याचे आदेश पोलीसांना कुणी… pic.twitter.com/eVlPYN41wt
— Supriya Sule (@supriya_sule) February 9, 2024
सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और पत्थर भी मारे. इस वजह से वहां से गुजर रहीं कुछ लड़कियों के भी चोट आई. जब यह घटना हो रही थी तब पुलिस वहां खड़े हो कर देख रही थी. क्या किसी ने पुलिस को आदेश दिया था कि वो किसी तरह का एक्शन न ले? बीजेपी को इस तरह से हमला करने का लाइसेंस किसने दिया? इस देश में विचारों का मुकाबला विचारों से करने की एक लंबी परंपरा रही है. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं”.
पुणे के एसीपी प्रवीण पाटिल ने दी जानकारी
मामले को लेकर पुणे के एसीपी प्रवीण पाटिल ने कहा कि यहां एक कार्यक्रम होना था. पुलिस ने कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी थी, क्योंकि जो व्यक्ति यहां आ रहा था उसके खिलाफ केस दर्ज थे. पुलिस उनसे पहले ही संपर्क कर चुकी थी. लेकिन उन्होंने फिर भी कार्यक्रम में आने चाहते थे. हमने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की थी. लेकिन जैसे ही निखिल अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल से थोड़ा दूर थे और किसी ने उनकी कार पर पथराव कर दिया. एसीपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: समीर वानखेड़े की फिर बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मामला, NCB के तीन अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया